मौत बनकर टूटे कुत्तों ने मासूम को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतारा
आगरा। आवारा घूम रहे नर पिशाच कुत्तों के झुंड ने बहन के साथ खेल रही मासूम के ऊपर हमला बोल दिया। कुत्तों के झुंड ने दोनों बहनों की घेराबंदी करते हुए जगह-जगह से उन्हें काट लिया। बच्चियों के रोने चिल्लाने की आवाज को सुनकर लाठी-डंडे लेकर दौड़े आसपास के लोगों ने कुत्तों के झुंड को खदेड़कर दोनों बच्चों को उनके चंगुल से बाहर निकाला। अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराई गई बच्चियों में से एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मंगलवार को आगरा के डोकी थाना क्षेत्र के कुई कुमगढ गांव में रहने वाली 5 वर्षीय कंचन अपनी बहन 8 वर्षीय रश्मि के साथ घर से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित बाग के भीतर खेल रही थी। अचानक वहां पर पहुंचे आवारा कुत्तों के झुंड में बच्चियों के ऊपर अटैक कर दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए दोनों मासूम मौके से भागी। मगर कुत्तों के झुंड ने दोनों बहनों को घेर कर उन्हें काटना शुरू कर दिया।
कुत्तों के चंगुल में फंसी बच्चियों के रोने चीखने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से बच्चियों को ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन उस समय तक दोनों बच्चियां बुरी तरह से लहूलुहान हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने 5 साल की कंचन को मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 साल की रश्मि को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।