फुल फॉर्म में आए बृजभूषण शरण ने खुद को बताया छुटटा सांड- बोले....
गोंडा। उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से बेटे करण भूषण को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ा रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वह अब पूरी तरह से छुट्टा सांड हो गए। मैं ना तो रिटायर हुआ हूं और ना बूढ़ा हुआ हूं बल्कि अब तो छुट्टा सांड हो गया हूं।
दरअसल महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में फंसने की वजह से भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भारतीय जनता पार्टी ने इस बार टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बेटे के लिए वोट मांगते हुए एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान फुल फॉर्म में नजर आए बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा है कि ना तों में रिटायर हुआ हूं और ना ही बूढ़ा हुआ हूं। बल्कि अब तो मैं पूरी तरह से छुटटा सांड हो गया हूं और अब मैं आप लोगों के बीच रहकर तुम्हें पूरा टाइम दूंगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैंने एक नारा दिया था स्वच्छ गोंडा। जिसके लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे इस बात की पूरी जानकारी है कि कहां पर पब्लिक को सड़क की जरूरत है और कहां पर लोगों के आने-जाने के लिए ब्रिज बनना चाहिए। मुझे क्षेत्र की सारी समस्याओं का पता है और मैं आपके लिए किसी के साथ भी भिड सकता हूं।