कोर्ट में खोली बृजभूषण की पोल- पहलवान की शर्ट उठाकर छुआ पेट
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जो पहले से ही महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से चौतरफा घिरे हुए हैं, अब उनकी मुश्किले और बढ़ सकती है। क्योंकि दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद को लेकर अदालत में कई बड़ी बातें कही है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं लग रही है। दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कोर्ट के भीतर जो कई बड़ी बातें कही है, उसके चलते भाजपा सांसद की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ सकती है।
दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा है कि जब भी बृजभूषण शरण सिंह को मौका मिला तो उसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाते हुए महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न की कोशिश में इस्तेमाल किया। पुलिस ने अदालत के सामने गुहार लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने के लिए उसके पास पर्याप्त सबूत हैं। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को फिलहाल अदालत में पेशी से राहत दे रखी है।
कजाकिस्तान की एक घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा है कि भाजपा सांसद को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के दौरान यह पूरी तरह से पता था कि वह क्या कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने शिकायतकर्ता महिला पहलवान को अपने कमरे में बुलाया और जबरन उसे अपने गले से लगा लिया। जब महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह की इस घिनौनी हरकत का विरोध किया तो बीजेपी सांसद ने कहा कि एक पिता की तरह उन्होंने यह किया है। भाजपा सांसद की यह बात दिखाती है कि बृजभूषण शरण सिंह को अपने कृत्यों के बारे में सही तरह से पता था।