रिसेप्शन पहले ही सुहाग सेज पर दूल्हा दुल्हन की मौत- परिजनों में कोहराम

अयोध्या। शादी रचाने के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन और उसके पति की सुहाग सेज पर मौत हो गई है। दुल्हन का शव जहां कमरे में बेड पर पड़ा मिला है वही दूल्हा पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।
अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला के रहने वाले युवक की शुक्रवार को शादी हुई थी, शनिवार की सवेरे वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था।
रविवार को घर में होने वाले रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी। उधर शनिवार की रात सुहागरात मनाने कमरे के भीतर पहुंचे दूल्हा दुल्हन जब आज रविवार को सवेरे 7:00 तक भी सो कर नहीं उठे तो परिवार के लोग उन्हें जगाने पहुंचे। अंदर से कैमरा बंद था।
घर वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर की हालत देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई, क्योंकि सुहागरात मनाने के लिए कमरे में घुसे दूल्हा दुल्हन बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।
दुल्हन जहां बेड पर बेसुध पड़ी हुई थी वही दूल्हा पंखे से लटका हुआ था। परिवार के लोग दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस घटना की तेजी के साथ जांच कर रही है।