शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल उजागर- बाबू को एक लाख की घूस लेते....

शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल उजागर- बाबू को एक लाख की घूस लेते....

अयोध्या। शिक्षा विभाग में खेले जा रहे घूसखोरी के खेल को उजागर करते हुए विजिलेंस की टीम ने नोटों की गडड़ी लेकर भाग रहे बाबू को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ दबोचा है। गिरफ्तार किए गए बाबू के खिलाफ अब कार्यवाही की जा रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में खुलकर खेले जा रहे रिश्वतखोरी के खेल को उजागर करते हुए विजिलेंस की टीम ने आउटसोर्सिंग के तौर पर तैनात बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह को रिश्वत के₹100000 के साथ गिरफ्तार किया है। बाबू द्वारा यह रिश्वत मसौधा के भदौखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रिंसिपल यासमीन फातिमा के पति इरफानुलहक से जीपीएफ अकाउंट के पैसे रिलीज करने के बदले ली जा रही थी।

इरफानुल ने नौकरी के दौरान हुई पत्नी की मौत के बाद उसके खाते में जमा जीएफ से पैसा निकालने के लिए आवेदन किया था। लेकिन विभाग में तैनात बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उससे ₹100000 मांगे। विजिलेंस की टीम पीड़ित की ओर से की गई शिकायत पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। चाय पीने के बहाने बाहर आए बाबू अमरेंद्र प्रताप ने जैसे ही इरफानुल से एक लाख रुपए रिश्वत के लिए तो उसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।

लेकिन वह नोटों के साथ मौके से भाग निकला। विजिलेंस की टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ सड़क पर ही लिए गए सैंपल टेस्ट में बाबू के हाथ जब पानी में डुबोकर देखे गए तो वह रिश्वत में रंगे हुए नजर आए। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर अयोध्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष राय ने बताया है कि रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच की जा रही है। आज शनिवार की शाम तक आरोपी बाबू के खिलाफ आगे की कार्यवाही निश्चित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top