रिश्वतखोर आरपीएफ इंस्पेक्टर सस्पेंड- विभागीय जांच के आदेश

रिश्वतखोर आरपीएफ इंस्पेक्टर सस्पेंड- विभागीय जांच के आदेश

गोंडा। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए रिश्वतखोर आरपीएफ इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आईजी की ओर से सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गोंडा में मनकापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम द्वारा सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।

अब आइजी आरपीएफ तारिक अहमद की ओर से सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए श्याम राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

साथ ही आईजी द्वारा अब इस पूरे मामले में विभागीय जांच करके भी श्याम राज के खिलाफ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top