DIOS दफ्तर का रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार- नौकरी लगवाने के नाम पर मांग...
आगरा। जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में तैनात रिश्वतखोर बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल फैलाकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बाबू मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
शुक्रवार को विजिलेंस की टीम द्वारा जाल फैलाकर आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में तैनात बाबू राम प्रकाश को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर 500000 रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शास्त्रीपुरम के रहने वाले अश्वनी कुमार के पिता स्टुअर्ट वार्ड मेमोरियल कॉलेज सिकंदरा में शिक्षक के रूप में तैनात थे। उनकी मौत के 4 साल बाद अश्विन ने शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत अपनी नौकरी के लिए आवेदन किया था।
जिस समय अश्विन जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में गया था तो उसकी मुलाकात बाबूराम प्रकाश से हो गई थी। आरोप है कि राम प्रकाश ने कहा कि वह मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत उसकी नौकरी लगवा देगा, लेकिन उसकी एवज में 500000 रुपए देने होंगे, क्योंकि जिला विद्यालय निरीक्षक बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं। आरोपी ने अश्विन को पैसे देने के लिए लायर्स कॉलोनी में बुलाया था। इस दौरान भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पहले से ही वहां की घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही रिश्वतखोर बाबू ने पैसे लिए वैसे ही जाल फैलाए बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में सिकंदरा थाने में मुकदमा कायम किया गया है।