बिजली कनेक्शन की एवज में 20 हजार की रिश्वत- जेई सस्पेंड

बिजली कनेक्शन की एवज में 20 हजार की रिश्वत- जेई सस्पेंड

लखनऊ। बिजली कलेक्शन देने के लिए 20000 रुपए की रिश्वत लेकर बिजली देने की बात कहने वाले जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से इस पूरे प्रकरण की जांच कर सस्पेंड किए गए जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

गोसाईगंज के रहने वाले विनय कुमार ने 2023 की 18 जून को अमेठी स्थित विद्युत उपकेंद्र पर 2 किलो वाट भार का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। जूनियर इंजीनियर अनुपम त्रिपाठी ने 1 लाख 23 हजार रुपए का एस्टीमेट बनाकर विनय कुमार को थमा दिया था। एस्टीमेट की धनराशि अधिक होने की बात कहने पर जेई ने एस्टीमेट की धनराशि जमा किए बगैर विकास कुमार को कनेक्शन देने से मना कर दिया था।

विनय कुमार ने इसके बाद वर्ष 2023 की 20 अगस्त को बिजली कनेक्शन प्राप्ति के लिए फिर से आवेदन किया। लेकिन उसे कनेक्शन नहीं दिया गया। विद्युत विभाग की लचर कार्यवाही से परेशान होकर 8 सितंबर को जब विनय कुमार ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इसकी शिकायत की तो 12 सितंबर को जूनियर इंजीनियर ने फोन करके कनैक्शन देने की एवज में आवेदक से 20000 रूपये की रिश्वत मांगी।

लेकिन विनय कुमार ने पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए जब अपनी मजबूरी दिखाई तो जूनियर इंजीनियर ने बाद में 15000 रूपये लेकर कनेक्शन देने की बात फाइनल कर दी। दुर्भाग्य से रुपए लेने के बावजूद भी विनय कुमार को कनेक्शन नहीं दिया गया। इसके बाद विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर जूनियर इंजीनियर के साथ हुई बातचीत के ऑडियो को वायरल कर दिया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वायरल हुई ऑडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक भवानी सिंह को जूनियर इंजीनियर को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के बाद अधीक्षण अभियंता रामप्रीत प्रसाद ने रिश्वत लेने के आरोपी जूनियर इंजीनियर को अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड नवम के दफ्तर से संबंद्ध कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top