गहरा रहा सांसों पर संकट वातावरण में छाई धुंध की चादर- एक्यूआई 300 पार

गहरा रहा सांसों पर संकट वातावरण में छाई धुंध की चादर- एक्यूआई 300 पार

नई दिल्ली। प्रदूषण की वजह से राजधानी दिल्ली की आबोहवा सर्दी आरंभ होने से पहले ही बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है, जिसके चलते लोगों की सांसों पर संकट गहराने लगा है। अक्षरधाम एवं उसके आसपास के इलाकों में छाई धुंध की परत ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दी है। इससे इलाके का एक्यूआई 334 तक पहुंच गया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छा गई है। जिससे इलाके का एक्यूआई 334 तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक्यूआई के इस स्तर को बेहद खतरनाक श्रेणी का होना करार दिया है।

उधर आईटीओ क्षेत्र में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है जिससे यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से खराब श्रेणी में रखा गया है।

इंडिया गेट इलाके की बात करें तो यहां पर वायु गुणवत्ता का सूचकांक 251 तक जा पहुंचा है, भीकाजी कामा प्लेस इलाके में एक 273 दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top