सांसों पर संकट बरकरार-AQI पहुंचा 500 के पार -स्कूल कॉलेजों में..

सांसों पर संकट बरकरार-AQI पहुंचा 500 के पार -स्कूल कॉलेजों में..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। खड़ी की गई दुश्वारियां अब खुद इंसान पर भारी पड़ रही है। प्रदूषण और धुंध की वजह से इंसान की सांसों पर संकट पर बरकरार है। राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। तकरीबन दो दर्जन रेल गाड़ियां जहां देरी से चल रही है वही सभी स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज के व्यवस्था करने को मजबूर होना पड़ा है।

मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में सांसों पर संकट बरकरार है। प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बने रहने की वजह से आज राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 के ऊपर दर्ज किया गया है।

दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया है जो एक सीजन में अब तक का सर्वाधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक है। सुप्रीम कोर्ट की ओर लिए के एक्शन के चलते राजधानी दिल्ली और एनसीआर के दसवीं तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइन कर दिए गए थे, वहीं सोमवार को शीर्ष अदालत की ओर से लगाई गई कड़ी फटकार के बाद नींद से जागे पर शासन में 11वीं और 12वीं की क्लास भी ऑनलाइन चलानी शुरू कर दी है।


Next Story
epmty
epmty
Top