सुरक्षा घेरा तोड़कर ताजमहल के येलो जोन में घुसी कार ने मचाया हड़कंप
आगरा। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा मैं सेंधमारी करते हुए येलो जोन के पूर्वी गेट तक जा पहुंची कार ने चौतरफा हड़कंप के हालात उत्पन्न कर दिए। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने कार लेकर घुसे चालक को हिरासत में ले लिया है और कार भी अपने कब्जे में ले ली है। फिलहाल चालक से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
बुधवार को ताजमहल की सुरक्षा में सेंधमारी होने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद नंबर की कार ग्रीन एवं येलो जोन को बिना किसी झिझक के पार करती हुई रेड जोन के अंतर्गत पूर्वी गेट तक पहुंच गई। ताजमहल की सुरक्षा में लगी पुलिस एवं अन्य एजेंसियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत सक्रिय होते हुए रेड जोन तक जा पहुंची कार को वापस कराया। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए सघनता के साथ उससे पूछताछ की। चालक से माफीनामा लेकर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। सुरक्षाकर्मियों के होते हुए गाड़ी पूर्वी गेट तक कैसे जा पहुंची, इस बात का कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं हो रहा है।