कोल इंडिया की सुरक्षा में सेंध- लाखों की कीमत का माल चोरी
नौरोजाबाद। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए फिल्टर प्लांट में घुसे चोर लाखों रुपए के माल को चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए हैं। प्लांट के भीतर हुई चोरी की इस वारदात का उस समय पता चला जब मंगलवार की सवेरे कर्मचारी अपने काम पर ड्यूटी के लिए पहुंचे। प्रबंधन की ओर से थाने में तहरीर देकर चोरी की इस घटना की बाबत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मंगलवार की सुबह ज़ब फ़िल्टर प्लांट इंचार्ज अपनी ड्यूटी करने के लिए फ़िल्टर प्लांट पहुँचे, तब उनको जानकारी लगी कि फ़िल्टर प्लांट के अंदर सब मर्शियल पम्प का वाटर जैकट एवं एक लोहे की ट्राली कीमती लगभग एक लाख (100000)अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है
चोरी की इस बड़ी वारदात का पता चलने के बाद एस ई सी एल जोहिला एरिया के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा फ़िल्टर प्लांट मे हुई चोरी की सूचना नौरोजाबाद थाने मे भी दी गईं।
गौरतलब है कि एस.ई.सी. एल जोहिला एरिया की नौरोजाबाद क्षेत्र में कई माइंस संचालित है। जहाँ पर कई उपयोगी उपकरण रखे रहते है, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एस ई सी एल जोहिला एरिया के सुरक्षा अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के कंधों पर रहती है।
इसके बाबजूद भी जोहिला एरिया के विभिन्न माइंसो में लगातार चोरी की घटना होती रहती है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एस ई सी एल जोहिला एरिया मे लगे सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस तरह करते हैं।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश