चार धाम यात्रा पर लगा ब्रेक- बद्रीनाथ विष्णुप्रयाग हाईवे पर लैंडस्लाइड

चार धाम यात्रा पर लगा ब्रेक- बद्रीनाथ विष्णुप्रयाग हाईवे पर लैंडस्लाइड
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। निरंतर कहर बरपा रही झमाझम बारिश की वजह से चार धाम यात्रा पर ब्रेक लग गया है बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे के पास हुए लैंड स्लाइड की वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया है। इससे पहले शनिवार को भारी बारिश की वजह से पवित्र अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई थी।

रविवार को उत्तराखंड के गढ़वाल डिवीजन में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से आज चार धाम यात्रा रोक दी गई है। बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे के पास हुए लैंडस्लाइड की वजह से सड़क ब्लॉक हो गई है। परिणाम स्वरूप दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।

एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें लैंड स्लाइड से मलबे को हटाकर रास्ता सुचारु करने के प्रयासों में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को लगे चार धाम यात्रा पर ब्रेक से पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी।

पहाड़ी क्षेत्रों में निरंतर हो रही बारिश के बावजूद लोगों का चार धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। उधर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा भी अगले दिनों शुरू होने जा रही है। जिसके चलते उत्तराखंड प्रशासन को लगातार व्यवस्था बनाने के लिए दौड़ धूप करनी पड़ रही है।

epmty
epmty
Top