आरएसएस प्रमुख के बयान को लेकर ब्राह्मणों में उबाल- किया प्रदर्शन
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मोहन भागवत की ओर से पंडितों को लेकर दिए गए बयान से उबाल खाए ब्राह्मणों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और आर एस एस मुखिया मोहन भागवत के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शहर की सड़कों से गुजरकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे और मोहन भागवत मुर्दाबाद एवं भागवत हाय-हाय के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष अमित शर्मा उर्फ राजू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने इतने ऊंचे पद पर रहने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। हालांकि अब इस बयान के अपने तरीके से अर्थ निकालकर ब्राह्मणों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। मोहन भागवत ने अपने बयान से समूचे ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का प्रयास किया है जिससे ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। संगठन की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद महामहिम के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा गया, जिसमें राष्ट्रपति से गुजारिश की गई है कि वह मोहन भागवत को निर्देशित करें कि वह अपना बयान वापस लें और ऐसी अनुचित टिप्पणी भविष्य में दोबारा नहीं करें, जिससे समाज के भीतर विघटन की स्थिति पैदा हो।