ब्राह्मण महासभा ने स्वर्ण आयोग के गठन के लिए भरी हुंकार

ब्राह्मण महासभा ने स्वर्ण आयोग के गठन के लिए भरी हुंकार

लखनऊ। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित किए गए सनातन विराट ब्राह्मण महाकुंभ- 2024 के अंतर्गत स्वर्ण आयोग के गठन की डिमांड उठाई गई है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सनातन विराट ब्राह्मण महाकुंभ- 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इकट्ठा हुए ब्राह्मण समाज के लोगों ने समाज की एकजुटता, सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं समाज के उत्थान को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा धर्म, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने समाज को संगठित रहने और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस मौके पर उपस्थित डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा समाज हित में कार्य करता रहा है और संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा करना भी ब्राह्मण समाज का दायित्व है। महासभा की ओर से इस दौरान स्वर्ण आयोग की गठन की मांग उठाते हुए सनातन धर्म के प्रचार के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top