नुकीले हथियार से हमला कर पुस्तक विक्रेता का मर्डर- पुलिस में मचा हड़कंप

नुकीले हथियार से हमला कर पुस्तक विक्रेता का मर्डर- पुलिस में मचा हड़कंप

बिल्हौर। नुकीले हथियार से प्रहार करते हुए पुस्तक विक्रेता की हत्या कर दिए जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। हत्या की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब पुस्तक कारोबारी अपने नए घर के बरामदे के बाहर सो रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले के खुलासे के लिए दौड़ धूप शुरू कर दी है।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ गांव में रहने वाला 30 वर्षीय श्रीराम तिवारी पुत्र उमेश कुमार रविवार की देर रात खाना खाने के बाद कुछ देर टीवी देखने के पश्चात नए घर के बाहर बरामदे में चारपाई बिछाकर सो गया था सोमवार की सवेरे तकरीबन 5:30 बजे जब श्री राम तिवारी की मां उसे जगाने के लिए घर के बाहर पहुंची की तो वह तमाम प्रयासों के बाद नहीं उठा।

इस दौरान बेटे को लहूलुहान हुआ देखकर मां बुरी तरह से चीख पड़ी। मां के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए। जहां देखा कि मृतक चारपाई पर लहूलुहान हुआ पड़ा था और उसके सिर पर बाई तरफ किसी नुकीली चीज से हमला किया गया था। जिससे उसके सिर से खून बह रहा था और चेहरा नीला पड़ चुका था।

मर्डर की इस वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी केशव तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाते हुए साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top