पुलिस को मिली धमकी अमिताभ बच्चन के घर सहित चार जगह रखे गए बम

पुलिस को मिली धमकी अमिताभ बच्चन के घर सहित चार जगह रखे गए बम

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस कण्ट्रोल रूम में शुक्रवार रात एक फोन कॉल आने से पुलिस में हड़कंप मच गया।

दरअसल फोन कॉल के मुताबिक़ मुंबई पुलिस को धमकी दी गई थी कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं जिसमे सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास भी शामिल है। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई। भीड़ में बम डिस्पोजल टीम और जीआरपी की टीम ने बताए गए जगहों की तलाशी शुरू कर दी। लेकिन जांच में यह कॉल फर्जी निकला। सूत्रों के अनुसार इन चार जगहों पर कोई भी बम नहीं मिला वहीं अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top