गर्लफ्रेंड के चक्कर में बमबारी- पैदा करना चाहते थे दहशत- तीन अरेस्ट

प्रयागराज। अक्सर देखा जाता है कि कोई लड़का, किसी लड़की के चक्कर में गली के चक्कर लगाता है तो वहां के लोग रोक-टोक करते हैं तो विवाद हो जाता है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जो घटना बहुत लोग की जान का कारण बन सकती थी। मामला यह है कि गर्लफ्रेंड की गली के चक्कर लगा रहे युवक को मोहल्ले के युवकों ने रोक-टोक की तो उसे बुरा लगा और उसने योजना बनाकर अपने दोस्तों के साथ वहां पर रात को दशहत पैदा करने के लिये बम फेंके और चले गये लेकिन मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया है और 12 और बम बरामद किये गये हैं।
गौरतलब है कि पुराना कटरा कचहरी रोड के निवासी शिवम साहू नामक युवक ने घटना वाली रात गुजरते ही यानि सुबह को पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रात लगभग दो बजे तीन धमाकों की आवाज आई, जिसे सुनकर वहां पर रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर आये लेकिन सड़क पर बिल्कुल सन्नाटा था। सामने वाले प्लॉट से बारूद की महक आ रही थी और वहां पर कुछ धुआं भी दिखाई दे रहा था। पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो मामला सामने आया। रात करीब दो बजे एक बाइक पर दो युवक आये और उन्हीं के पीेछे टोपी लगाये एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। वह 2 बजकर 6 मिनट 51 सेकंड पर पहला बम फेंकता है। इसके 52 सेकेंड पर दूसरा और 53 सेकंड पर तीसरा बम फेंकता है। 54वें सेकंड पर वह बाइक की ओर दौडते हुए निकल जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की तो आरोपी लड़कों ने पुलिस को पूरी कहानी बताई।
बताया गया कि अनदान पुराना कटरा की निवासी एक छात्रा से मोबाइल पर बात करता था और वह उससे मिलने के लिये भी जाता था। कटरा के निवासी कई युवकों की उस पर निगाह थी। बमबाजी के एक दिन पहले कटरा के युवकों ने अनदान को रोककर उसे धमकाया था कि लड़की का पीछा छोड़ दो। यहां यह सब काम नहीं करने दिया जायेगा। 19 मार्च को अनदान ने अपने दोस्तों के साथ शराब वाली पार्टी की और पूरे मामले से अपने दोस्तों को अवगत कराया। इसके बाद तीनों दोस्तों ने योजना बनाई कि कटरा में उसी इलाके में बमबाजी करते हैं, जिससे उन युवकों में दहशत हो जाये और वह डर जाएं।
बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के पश्चात कर्नलगंज पुलिस और एसओजी टीम मामले की जांच कर रही है। उस क्षेत्र में की गई पूछताछ के बाद पुलिस को ज्ञात हुआ कि लड़की के चक्कर में एक दिन पहले वहां पर विवाद हुआ था, जिसके चलता ये घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को कपड़ लिया है और पूछताछ के बाद 12 और बम बरामद किये हैं।