दिल्ली टोरंटो फ्लाइट में बम की वार्निंग- धमकी से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
नई दिल्ली। राजधानी से चलकर टोरंटो जाने वाले एयर कनाडा के विमान में उस समय भारी दहशत पसर गई, जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भेजे गए ईमेल में इस बात का दावा किया गया कि फ्लाइट में बम रखा गया है। फ्लाइट को तुरंत खाली कराते हुए विमान की गंभीरता से जांच कराई गई। गनीमत इस बात की रही है कि जांच पड़ताल के दौरान विमान के भीतर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन को एक ईमेल भेजा गया था जिसमें दावा किया गया था कि एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में बम रखा हुआ है।
फ्लाइट के भीतर बम रखे होने की जानकारी मिलते ही हवाई अड्डा प्रबंधन में हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही टोरंटो जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने फ्लाइट को खाली कराते हुए उसकी गहनता के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जब फ्लाइट की जांच पूरी की तो उसने राहत की सांस ली, क्योंकि छानबीन में फ्लाइट के भीतर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।