दो फ्लाइटों में बम की वार्निंग- अहमदाबाद डाइवर्ट की गई फ्लाइट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से चलकर मुंबई जा रही आकासा एयरलाइन की फ्लाइट के अलावा इंडिगो की चेन्नई- कोलकाता फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। एहतियाती कदम उठाते हुए आकासा की फ्लाइट को तुरंत अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
सोमवार को आकासा एयरलाइन की राजधानी दिल्ली से चलकर मुंबई जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई है। इसके अलावा इंडिगो की चेन्नई- कोलकाता फ्लाइट में भी बम होने की वार्निंग से एयरपोर्ट प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
जानकारी मिलते ही तुरंत एहतियाती कदम उठाते हुए आकासा एयरलाइन की फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया है। इस प्लेन में एक बच्चा और 6 क्रू मेंबर्स समेत 186 पैसेंजर सवार है। एयरलाइन के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी दिल्ली से मुंबई की उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में सिक्योरिटी अलर्ट मिला था। इसके बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।
उधर चेन्नई से चलकर कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान भी बम होने की अफवाह के कारण 2 घंटे लेट हो गया है। इंडिगो कॉल सेंटर में मिली जानकारी में कहा गया है कि चेन्नई कोलकाता फ्लाइट के भीतर बम धमाका होगा।
यह वार्निंग उस समय मिली जब पैसेंजर प्लेन में सवार हो चुके थे। वार्निंग मिलते ही सभी को नीचे उतारा गया और फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर उसकी तलाशी ली गई। गनीमत इस बात की रही है कि जांच में कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है।