लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की वार्निंग- पैसेंजर ने...

लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की वार्निंग- पैसेंजर ने...

कोच्चि। लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की वार्निंग मिलने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बम होने की वार्निंग मिलने के बाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई।

एयर इंडिया की कोच्चि से उड़ान भरने के लंदन जाने वाली फ्लाइट के भीतर सोमवार- मंगलवार की देर रात बम होने की कॉल सेंटर को सूचना दी गई थी। इसी फ्लाइट के एक पैसेंजर ने मंगलवार की देर रात तकरीबन 1 बजकर 22 मिनट पर एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके यह सूचना दी गई थी।

बम होने की वार्निंग मिलने के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा अधिकारियों ने लंदन जाने वाली फ्लाइट की अच्छी तरह से तलाशी ली, पूरी फ्लाइट की गहनता से ली गई तलाशी में कुछ भी जब संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिस ने कॉल सेंटर को सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए केरल के मलप्पुरम के रहने वाले 29 वर्षीय सोहेब को फर्जी सूचना देने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top