तीन राज्यों के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी- जांच एजेंसियां...

तीन राज्यों के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी- जांच एजेंसियां...

नई दिल्ली। महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सिरफिरों द्वारा एक बार फिर से देश के तीन राज्यों के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, इनमें सीआरपीएफ के तीन स्कूलों को भी मेल के जरिए धमकाया गया है। जानकारी सामने आते ही जांच एजेंसियां संबंधित स्कूलों की जांच में जुट गई है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के दो तथा हैदराबाद के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।


इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपटटी तथा सरवनम पट्टी के दो निजी स्कूलों को भी ईमेल के जरिए मैनेजमेंट को धमकियां मिली है।

जानकारी मिलते ही बम स्क्वॉड की टीमें सभी संबंधित स्कूलों में जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची है। जांच एजेंसियां स्कूलों को खाली कराने के बाद उनकी जांच करने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक की गई जांच के दौरान जांच एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास 20 अक्टूबर को एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दुकानें और स्कूल की दीवार डैमेज हो गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top