अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी- रोम डाइवर्ट हुई थी..

रोम। न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के बाद भारत की राजधानी दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की बम की धमकी पूरी तरह से फर्जी निकली है। फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद उसे रोम की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था।
सोमवार को न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के बाद भारत की राजधानी दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे रोम की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था।
रविवार को रोम की तरफ डायवर्ट की गई फ्लाइट में 199 यात्रियों के अलावा 15 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। रविवार को हुई जांच के बाद फ्लाइट को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है।
हालांकि फ्लाइट अभी दिल्ली नहीं आएगी, क्योंकि सोमवार को उसे रोम के फयूमिसीनो एयरपोर्ट पर रोका गया है। एयरलाइंस ने सोमवार को कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट को लैंड करने से पहले कहीं और जांच की जानी जरूरी है।