बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया अदालत में हुई पेश
मुजफ्फरनगर। बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अदालत में पेश होकर प्रोटेस्ट करने के लिए समय की डिमांड की है।
शनिवार को बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी बेटी से की गई छेड़छाड़ के मामले को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची और सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ अदालत में पेश हुई। सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ अदालत पहुंची आलिया सिद्दीकी ने पुलिस की ओर से दाखिल की गई एफ आर के विरुद्ध प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है।
शनिवार को आलिया सिद्दीकी ऐसे मौके पर अदालत में पेश होने के लिए पहुंची है, जब कचहरी में भीड़भाड का आलम नहीं था। उसने किसी को भी अपने आने की भनक तक नहीं लगने दी। जानकारी मिलने के बाद कचहरी में पहुंचे मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान आलिया सिद्दीकी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि समय आने पर सब कुछ बताया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आलिया सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट के वकील के माध्यम से एक अर्जी विशेष अदालत पॉक्सो में दाखिल की है और प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा था। विशेष पोक्सो जज रितेश सचदेवा ने आलिया सिद्दीकी को प्रोटेक्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया है। अदालत द्वारा प्रोटेस्ट के लिये 7 नवंबर की तिथि नियत कर दिए जाने के बाद कार में सवार होकर आई आलिया अपने वकील के साथ वापस दिल्ली लौट गई है।