निकाय चुनाव मतगणना- BJP का भी खुला खाता- इस दल ने जीती इतनी सीटें
नई दिल्ली। शहरी स्थानीय निकाय के लिए तमिलनाडु में हुए चुनाव के परिणामों के लिए मतगणना का काम लगातार जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्रों पर मंगलवार की सवेरे वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया था। तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम यानी डीएमके ने वेल्लोर निगम क्षेत्र में अभी तक 14 वार्डों के भीतर जीत हासिल कर ली है। उधर एआईएडीएमके को निगम के 4 वार्डो में कामयाबी मिली है। पीएमके ने भी चार वार्डो के भीतर जीत दर्ज की है। एएनएमके को एक तथा निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 सीटों पर अभी तक सफलता हाथ लगी है। उधर भाजपा ने भी अपना खाता खोलते हुए तिरूपुर, नागरकोइल एवं करूर में एक-एक सीट पर जीत प्राप्त की है। मंगलवार को हो रही मतगणना में तिरुपुर के वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार ने तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों में जीत हासिल की है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 230 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्रमुक प्रत्याशी को महज 30 मतों के अंतर से अपनी जमानत से हाथ धोना पड़ा है। उधर करूर जिले में वार्ड नंबर 3 में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। नागरकोइल निगम में भाजपा प्रत्याशी को वार्ड नंबर 9 में जीत हासिल हुई है।