मुंडन संस्कार के लिए जा रहे लोगों की नाव गंगा में पलटी- मचा हाहाकार

मुंडन संस्कार के लिए जा रहे लोगों की नाव गंगा में पलटी- मचा हाहाकार

बलिया। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे में 3 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है, इसमें महिलाएं भी शामिल है। फिलहाल तकरीबन दो दर्जन लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। सोमवार की सवेरे फेफना थाना क्षेत्र के माल्दीपुर घाट पर हुए बड़े हादसे के अंतर्गत मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई है।


बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त गंगा में पलटी नाव पर 35 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें से 3 लोगों की मौत होने की बात कहीं जा रही है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। इस हादसे में 20 से 25 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासन के आला अफसरों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराते हुए घाट पर मौजूद नाविकों की सहायता से आधा दर्जन लोगों को नदी से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

epmty
epmty
Top