बोर्ड परीक्षा स्थगित- स्कूल किए बंद-नाईट कर्फ्यू की घोषणा
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोनावायरस की वजह से एक बार फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी स्थिति बनती जा रही है। अब लोगों के मन में भी यह भ्रम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन तो नहीं लगने जा रहा? आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मरीजों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके कारण विभिन्न राज्यों ने अपने यहां सक्ति कर दी है। कुछ जगह लॉकडाउन लगा है तो कुछ जगह लाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।
पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है और इसके साथ ही साथ सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 22 मार्च को बोर्ड परीक्षा शुरू होनी थी,जिनको स्थगित करते हुए दसवीं की परीक्षा जो पहले 9 अप्रैल से शुरू होनी थी उसको 4 मई से करवाने का फैसला लिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षा अब 22 मार्च की बजाय 20 अप्रैल से शुरू होगी। पंजाब सरकार ने अपने राज्य में कोरोना वायरस को रोकने के लिए 8 जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का भी फैसला लिया है मास्क न लगाने वालों पर भी सरकार सख्ती बरत रही है।