पावरफुल मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर शिकंजा- 4 करोड़ की संपत्ति जब्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कभी पावरफुल मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ऊपर आया विपत्ति का साया हटने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजधानी लखनऊ और अमेठी में पूर्व खनन मंत्री और उसके परिवार की संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार में कभी पावरफुल मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार की राजधानी लखनऊ और अमेठी में स्थित संपत्तियों के ऊपर कब्जा करते हुए अपना बोर्ड लगा दिया है। समाजवादी पार्टी के शासन में खनन मंत्री रहे पावरफुल नेता गायत्री प्रजापति फिलहाल कारागार की सलाखों में बंद है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के मऊ गांव में पहुंचकर पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति के नाम पर खरीदी गई तकरीबन साढे 4 बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी कीमत तकरीबन साढे चार करोड़ रूपए होना बताई जा रही है। इसी तरह अमेठी जनपद की अमेठी तहसील क्षेत्र में भी गायत्री प्रजापति द्वारा खरीदी गई जमीन को अपने कब्जे में लिया है यह जमीन गायत्री प्रजापति के पैतृक गांव परसावां में स्थित है।