छत से लेकर सड़क तक खून के निशान- चोर ने अपने ही साथी को मारी गोली

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में चोरी करने के लिए घुसा बदमाश संदिग्ध अवस्था में घायल हो गया है, जिसे गोली लगी है। सवेरे के समय जब लोगों ने मकान की छत पर खून देखा तो उसके निशान सड़क तक मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। माना जा रहा है कि परिजनों में जाग होने की वजह से चोर ने अपने साथी को गोली मार दी थी और घायल हुए बदमाश को वह अपने साथ ले गया।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भेदुवा गांव में रहने वाले मकान मालिक को सोमवार की देर रात अपने मकान के भीतर आहट सुनाई दी, जैसे ही नींद से जागकर मकान मालिक ने अपने परिजनों को उठाया, वैसे ही मौके से भागने में विफल रहे बदमाश ने अपने ही साथी को गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में अपने साथ लेकर चोरी किए बगैर मौके से फरार हो गया।
मंगलवार की सवेरे मकान की छत पर पहुंचे परिवार के लोगों को जब खून के छीटे दिखाई दिए तो छानबीन किए जाने पर वह सड़क तक फैले हुए मिले। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल की छानबीन करने के बाद आसपास के इलाके में नाकेबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश की तलाश में जुट गई है।