गुटखे के लिये बहा खून- उस्तरे से दुकानदार पर हमला- हालत गंभीर

गुटखे के लिये बहा खून- उस्तरे से दुकानदार पर हमला- हालत गंभीर

मेरठ। पांच रूपये के विवाद में ग्राहक ने दुकानदार का खून बहा दिया। गुटखे के पांच रूपये मांगने पर ग्राहक ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार के साथ हाथापाई कर दी और उसके ऊपर उस्तरे से हमला बोल दिया। लहूलुहान हुए दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

महानगर के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में आफताब की कोठी के पास दुकान करने वाले मोहम्मद अरहद के पास पहुंचे आलम नामक ग्राहक ने गुटखा और एक सिगरेट खरीदी। जब दुकानदार ने दिए गए पैसों में पांच रुपए कम बताएं और गुटखे के पैसे देने को कहा तो ग्राहक तपाक से बोला कि क्या यहां पर दुकान नहीं करनी है?

बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दुकानदार ने शोर शराबा कर जब आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाने की कोशिश की तो आरोपी ग्राहक ने दुकानदार के ऊपर उस्तरे से हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीओ कैंट रूपाली चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top