ब्लॉक प्रमुख चुनाव-मतगणना में खुद को हारता देख मतपत्र गटक गया BJP प्रत्याशी
पीलीभीत। ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए मतदान के बाद की गई मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी खुद को हारता हुआ देखकर गिने जा रहे मतपत्रों में से विरोधी के एक मतपत्र को उठाकर चबाते हए पेट में गटक गया। जिससे ब्लॉक परिसर में हंगामा मच गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को दी गई सूचना के बाद मतपत्र खाने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिसकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल अमरिया ब्लॉक से भारतीय जनता पार्टी ने सर्वजीत सिंह को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर निशान सिंह भाजपा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह के सामने डटे हुए थे। शनिवार को अमरिया ब्लॉक परिसर में प्रातः 11.00 बजे से लेकर अपरान्ह 3.00 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए मतदाताओं ने लाइन में लगकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डालें। अपरान्ह 3.00 बजे के बाद जब मतगणना शुरू हुई तो गिनती में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वजीत सिंह ने अपनी हार हुई देखी। जिसके चलते सर्वजीत सिंह ने मतगणना टेबल पर पड़े मतपत्रों में से विरोधी उम्मीदवार के पक्ष में गया एक मतपत्र उठाया और उसे मुंह में डालकर चबा डाला। जब तक अधिकारी अचानक हुए इस घटनाक्रम के बारे में कुछ सोच पाते उससे पहले ही भाजपा प्रत्याशी मुंह में चबाए गए मतपत्र को पेट के भीतर निगल गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश पांडे ने अमरिया थाने में पुलिस को तहरीर देकर भाजपा उम्मीदवार सर्वजीत सिंह पर मतपत्र उठाकर खाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जिला प्रशासन के पास मौजूद है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उधर भाजपा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। उधर पीलीभीत के एसपी किरीट कुमार ने बताया है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।