ब्लॉक प्रमुख चुनाव-मारपीट, पथराव- पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य लगातार विकास खंड कार्यालय पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। इस दौरान बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत कई जनपदों में भाजपा और विपक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ है।
सुल्तानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान को प्रभावित करते हुए सड़क जाम कर दी है। बाराबंकी में भाजपा और विपक्ष विवाद के चलते आमने सामने आकर डट गया। इस दौरान पुलिस के साथ विपक्ष की नोकझोंक भी हुई। मौके पर बने तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मतदान केंद्रों को पीएसी के हवाले कर दिया गया है। वाराणसी में चार ब्लाकों पर हो रहे मतदान में भाग लेते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने वोट डाल रहे हैं। प्रशासन ने बड़ा गांव और चिरईगांव ब्लॉक को संवेदनशील माना है। 1.00 बजे तक पिंडरा ब्लाक में 80 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान कर चुके थे।
भारी संख्या में एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में यहां पर पुलिस तैनात है। बाराबंकी में त्रिवेदीगंज ब्लॉक में भाजपा और भाजपा के बागी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं में जोरदार मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी किया गया। मामला हाथ से निकलता हुआ देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। कुछ देर के लिए लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे को पुलिस ने यातायात के लिए बंद भी कराया। लखनऊ के सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी ने मतदान के दौरान धांधली किए जाने का आरोप लगाया है। सपा का आरोप है कि उसके प्रत्याशी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया है। सपा समर्थित बीडीसी सदस्यों को भी मतदान से वंचित करते हुए वहां से भगाया गया है। गोसाईगंज में भी बीडीसी सदस्यों को भगाए जाने के आरोप भाजपा व पुलिस पर लगाए गए हैं।