इराक में धमाकों से दहले ईरान समर्थित ठिकाने- कम से कम तीन जख्मी

इराक में धमाकों से दहले ईरान समर्थित ठिकाने- कम से कम तीन जख्मी

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के मध्य इराक में ईरान संबंधित सैन्य ठिकानों पर एक के बाद एक 5 धमाके होने से इलाके के लोग बुरी तरह से दहल उठे हैं। इन धमाकों की चपेट में आकर कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

शनिवार को बगदाद के दक्षिण में बेबी लोन गवर्नर रेट के उत्तर में राजमार्ग पर अल मशरौ जिले के कलसू सैन्य अड्डे पर एक के बाद एक पांच धमाके हुए हैं। जिस स्थान पर यह धमाके हुए हैं वह ईरान समर्थित सैन्य ठिकाना होना बताए गए हैं। हालांकि अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नमेंट में सुरक्षा समिति के सदस्य मोहम्मद अल अनाजी के अनुसार यह विस्फोट विशेष रूप से पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स से संबंधित स्थान पर हुए हैं।

उन्होंने कहा है कि सिलसिलेवार हुए इन पांच धमाकों की जांच चल रही है। उधर ईरान को इस बात का अंदेशा है कि यह धमाके कहीं ना कहीं इजरायल की साज़िश है। हालांकि इसराइल और अमेरिका के अधिकारियों ने ईरान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top