PNG पाइप लाइन में ब्लास्ट तीन झुलसे, एक की मौत- 6 दुकानें एवं जेसीबी..

PNG पाइप लाइन में ब्लास्ट तीन झुलसे, एक की मौत- 6 दुकानें एवं जेसीबी..

पलवल। रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली पीएनजी गैस पाइपलाइन खुदाई के दौरान लीक हो जाने के बाद हुए जोरदार धमाके से लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। झुलसे तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधा दर्जन दुकानों एवं जेसीबी समेत कई वाहनों को अपनी चपेट में लेने वाली आग पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है।

पलवल के पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास स्थित पानी की पाइप लाइन में हुए लीकेज को ठीक करने के लिए मौके पर जेसीबी के माध्यम से खुदाई की जा रही थी।

खुदाई के दौरान वहां से होकर गुजर रही पीएनजी गैस की पाइपलाइन लीक हो गई, जिससे PNG का रिसाव होने लगा। थोड़ी देर बाद ही जोरदार धमाका हुआ और तकरीबन 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगी। आसपास मौजूद दुकानदार हड़बड़ाहट में अपनी जान बचाने को मौके से भागने लगे।

लीक हुई पाइप लाइन के नजदीक चाय बना रहा व्यक्ति जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में गिर गया और वह आग में बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई करने वाले की पहचान शहर के शिव विहार के रहने वाले हरिश्चंद्र के रूप में की गई है।

आग लगने की इस घटना में जेसीबी मशीन का ड्राइवर और दो अन्य दुकानदार भी झुलस गए हैं, तीन मंजिल बिल्डिंग से ऊपर निकलती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुराने जीटी रोड पर से होकर गुजरने वाले यातायात को रोक दिया। इसी दौरान आग ने आधा दर्जन दुकानों के अलावा कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की तीन गाड़ियों की मदद से तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top