लिथियम बैटरी प्लांट में ब्लास्ट- धमाके की चपेट में आकर 20 की मौत
नई दिल्ली। लिथियम बैट्री बनाने वाली कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इस दौरान हुए धमाकों एवं आग की चपेट में आकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई अन्य लोग लापता होना बताए जा रहे हैं।
सोमवार को साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में लिथियम बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सिलसिले वर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से अभी तक केवल नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में लगी आग के इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
जबकि दूसरी तरफ ब्लास्ट के बाद आग लगने के हादसे में कुछ लोग लापता होना बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचने के बाद कुछ घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।