अवैध पटाखों में ब्लास्ट- उड़ी गोदाम की छत- कार के शीशे चकनाचूर- एक मरा
गोंडा। दीपावली के मौके पर भारी कमाई के लिए इकट्ठा किए गए पटाखे लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। किरयाना के गोदाम में अवैध रूप से रखे गए पटाखों में विस्फोट होने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है। मरणासन्न हालत में रेफर किए गए युवक को जब हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई। पटाखों के जखीरे का विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गए हैं।
गोंडा जनपद में अब एक बार फिर से अवैध रूप से इकट्ठा करके रखे गए पटाखों में जोरदार धमाका होने का मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात जनपद के इटियाथोक के गोंडा- बलरामपुर राजमार्ग पर स्थित बाजार के बीच तेलीयानी मोड़ के पास राम जी गुप्ता की किरयाना की दुकान के गोदाम में रखें पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया है।
धमाके की चपेट में आने से 28 वर्षीय दुर्गेश गुप्ता बुरी तरह से झुलस गया। अवैध रूप से रखे गए पटाखों में जिस समय ब्लास्ट हुआ दुर्गेश गुप्ता उस वक्त मौके पर मौजूद था। धमाका होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
आस पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। नाजुक हालत के चलते लखनऊ ले जाए जा रहे युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पटाखों के जखीरा में हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं और दूर खड़े चार पहिया वाहनों के शीशे धमाकों की दहल से चकनाचूर हो गए हैं।
हालात ऐसे हुए हैं कि गोदाम का टिन शेड धमाके की वजह से हवा में उड़ते हुए हाईवे के दूसरी तरफ जाकर गिरा है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से पहले बेलसर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में 7 अक्टूबर को अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पटाखों के कारखाने में लगी भीषण आग और धमाके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे।