गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट-एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
नई दिल्ली। रसोई घर में रखें गैस सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग की गर्मी पाकर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना में एक युवक 25 प्रतिशत तक झुलस गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी के पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार की भीकम सिंह कॉलोनी में देर रात रसोई घर के भीतर रखें गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया। किन्ही कारणों से सिलेंडर में रिसाव से निकली गैस में आग पकड़ ली। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं देखकर परिवार के लोग नींद से जागकर जब उसे बुझाने में जुटे तो वह बुरी तरह से झुलस गए। इसी बीच आग की गर्मी पाकर गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर 45 वर्षीय मुन्नी देवी, 22 वर्षीय नरेश, 20 वर्षीय ओमप्रकाश और 18 वर्षीय सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 29 वर्षीय लालचंद गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार एलपीजी रिसाव के कारण घर में आग लग गई थी। 4 लोगों की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति 25 प्रतिशत तक झुलस गया है। सभी को कैट्स के जरिए हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। जहां सीएमओ डॉ मेकली ने 4 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मरने वालों की मौत का कारण होने की वजह से दम घुटना बताया गया है।