चंदन यात्रा के दौरान आतिशबाजी में ब्लास्ट- 15 झुलसे, चार सीरियस

चंदन यात्रा के दौरान आतिशबाजी में ब्लास्ट- 15 झुलसे, चार सीरियस

पुरी। भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान आतिशबाजी में लगी आग के बाद हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर तकरीबन दर्जन भर से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनमें से चार लोगों की हालत सीरियस होना बताई गई है। हादसे को लेकर राज्य सरकार की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक घायलों का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

उड़ीसा की विश्व प्रसिद्ध पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान हुए बड़े हादसे के अंतर्गत पटाखों के ढेर में आग लग जाने के बाद जोरदार ब्लास्ट हो गए। पुलिस के मुताबिक जिस समय पटाखों में विस्फोट की यह घटना हुई है उस समय सैकड़ो लोग चंदन यात्रा उत्सव के अनुष्ठान को देखने के लिए नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर इकट्ठा हुए थे।

इस दौरान कुछ श्रद्धालु चंदन यात्रा उत्सव की खुशी में आतिशबाजी छुड़ा रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी से एक चिंगारी वहां पर रखें पटाखों के ढेर के ऊपर जा गिरी, जिससे पटाखों के ढेर में जोरदार धमाका हुआ और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पटाखों की चपेट में आकर 15 श्रद्धालु झुलस गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में कर श्रद्धालुओं की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top