पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉस्ट- खूब हुए धमाके- दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
इंदौर। पटाखा फैक्ट्री के भीतर ब्लास्ट होने से धड़ाधड़ धमाके होने लगे। केमिकल रखे रूम में आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
मंगलवार को इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के आंबा चंदन गांव में लगी पटाखा फैक्ट्री के भीतर ब्लास्ट हो गया। जिससे केमिकल रखे रूम में आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और आग की भीषण लपटें एवं धुआं दूर से ही आसमान में दिखाई देने लगा। पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा आग लगने के हादसे की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई।
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राहत एवं बचाव टीमों को लेकर मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। आग लगने के इस हादसे में फिलहाल दो कर्मचारियों के झुलसने की जानकारी प्राप्त हो रही है, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों की संख्या में अभी और इजाफा होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।