पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- 7 लोगों की मौत- मची चीख पुकार
शिवकाशी। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आग लग गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आग की चपेट में जाकर झुलसे दर्जन भर अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के शिवकाशी के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से आसपास का इलाका बुरी तरह से दहल उठा। धमाका होने के बाद फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल है।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए आग की चपेट में आकर झुलसे दर्जनभर से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है उसके पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था।
फैक्ट्री के भीतर धमाका किस वजह से किया है पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के शिवकाशी को भारत में पटाखा बनाने की फैक्ट्री की नगरी के रूप में जाना और पहचाना जाता है।