बस स्टैंड पर खड़े टैंकर में ब्लास्ट- हवा में उड़कर दूर जाकर गिरे....

बस स्टैंड पर खड़े टैंकर में ब्लास्ट- हवा में उड़कर दूर जाकर गिरे....

बरेली। वेल्डिंग करते समय गिरी चिंगारी से भड़की आग से तेल टैंकर के केबिन में हुए विस्फोट से हवा में उड़े चालक और खलासी 20 फीट दूर जाकर गिरे। झुलसी हालत में दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापरवाही को लेकर दोनों के खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पेट्रोलियम डिपो का टैंकर चलाने वाला कुंवर सिंह अपने खलासी ओमपाल के साथ बरेली में टैंकर से तेल उतारने के बाद दोबारा तेल लेने के लिए आंवला डिपो जा रहा था। रास्ते में अलीगंज बस स्टैंड पर दोनों टैंकर की टंकी में वेल्डिंग कराने लगे।

इस दौरान अचानक चिंगारी से टंकी में मौजूद तेल ने आग पकड़ ली और भाप बनने से वह तेज आवाज के साथ फट गई। फटी टंकी ट्रक में ऊपर जा टकराई जिससे केबिन में आग लग गई।

इस दौरान हुए धमाके में हवा में उड़े केबिन में बैठे चालक व खलासी दूर जाकर गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़े फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस प्रशासन और इंडियन ऑयल के अधिकारी पहुंच गए।

पुलिस ने झुलसे चालक एवं खलासी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अब दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की तैयारी शुरू की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top