पेट्रोल से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट-जिंदा जली युवती का मिला सिर्फ:

पेट्रोल से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट-जिंदा जली युवती का मिला सिर्फ:

नई दिल्ली। डीजल पेट्रोल लादकर जा रहा टैंकर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसी समय सड़क पर पलटे पड़े टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसा इस कदर विकराल था कि मौके पर मौजूद एक 20 वर्षीय युवती का जलने के बाद केवल कंकाल ही बचा है। इस हादसे में घटनास्थल पर मौजूद 20 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मचे हाहाकार के बीच घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार को मध्य-प्रदेश के खरगौन में बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव गढी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव के समीप उस समय बड़ा हादसा हो गया जब डीजल पेट्रोल लादकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खा गया। टैंकर के पलटते ही ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। डीजल एवं पेट्रोल लादकर झिरनिया जा रहे टैंकर के पलट के मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तकरीबन 2 घंटे बाद टैंकर के भीतर जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। ट्रैक्टर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर मौके पर मौजूद 20 वर्षीय रंगूबाई पुत्री गोरेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। युवती टैंकर के भीतर हुए ब्लास्ट के बाद लगी आग की चपेट में आ गई थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के बुझने के बाद युवती का सिर्फ कंकाल ही घटनास्थल पर दिखाई दिया। इस हादसे में 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव की अगुवाई में मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दोनों आला अधिकारी बाद में घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल भी पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top