आतिशबाजी बनाते समय पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- दो लोगों के उड़े चिथड़े

आतिशबाजी बनाते समय पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- दो लोगों के उड़े चिथड़े

गोंडा। आतिशबाजी बनाते समय फैक्ट्री के भीतर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान दोनों के हाथ एवं पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। गंभीर हालत के चलते चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

सोमवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर बेलसर उमरी रोड गांव में जिस समय दोपहर के समय पटाखा फैक्ट्री के भीतर आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।

इस दौरान हुए जोरदार ब्लास्ट की आवाज को सुनकर पूरा गांव बुरी तरह से दहल गया। ब्लास्ट होते ही फैक्ट्री में रखें पटाखे इधर-उधर जाकर गिरे। फिर एक के बाद एक लगातार विस्फोट होने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके चलते दनादन बज रही आतिशबाजी की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि ब्लास्ट की चपेट में आकर मकान की दीवार रह गई है और फैक्ट्री के भीतर मौजूद पूरा परिवार दीवार के मलबे के नीचे दबा हुआ है।

गांव वालों ने सामूहिक प्रयास करते हुए मलबा हटाकर किसी तरह से उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला धमाका इतना जबरदस्त था कि इस विस्फोट की चपेट में आकर मरे दो लोगों के हाथ एवं पैर के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और राहत टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है। घायल हुए चार लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चारों की हालत नाजुक बताई जा रही है। धमाके की वजह से आसपास के कई मकानों में दरार आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top