पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- धमाके में गिरा दो मंजिला मकान

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- धमाके में गिरा दो मंजिला मकान

उन्नाव। अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। यह धमाका इतना भयानक था कि ब्लास्ट की चपेट में आकर दो मंजिला पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे दो मजदूर धमाके से उछल कर तकरीबन 20 फीट दूर जाकर गिरे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

बृहस्पतिवार को उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हो गया है। धमाके की चपेट में आकर भरभराकर गिरे दो मंजिला मकान के मलबे में तकरीबन दर्जनभर लोग दब गए हैं।

धमाका इतना भयंकर था कि उसकी चपेट में आकर फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे दो कर्मचारी उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरे हैं। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के अलावा तीन थानों की पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया है।

पुलिस चोर दमकल कर्मियों द्वारा सामूहिक रुप से शुरु किए के प्रयासों में तकरीबन 2 घंटे की कडी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका है। इस हादसे में घायल हुए गंभीर लोगों को सीएचसी से जिला हास्पिटल रेफर किया गया है। दमकल विभाग और पुलिस की टीम जिस समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई थी तो उस समय मलबे से थोड़ी-थोड़ी देर बाद धमाके हो रहे थे। जिसके चलते रेस्क्यू टीमों को राहत अभियान चलाने में दिक्कतें आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top