ब्लैक फंगस महामारी घोषित- राज्य में मिले 700 मरीज

ब्लैक फंगस महामारी घोषित- राज्य में मिले 700 मरीज

नई दिल्ली। कोरोना की चुनौतियों से अभी हम सही प्रकार से उभर ही नहीं पा रहे थे कि इस बीच ब्लैक फंगस ने सभी की चिंताएं फिर से बढ़ा दी है। अभी हम कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे हैं इस बीच नई बीमारी का बीच में आना चिंता बढ़ाने लगा है। सरकार की भी चिंता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। राजस्थान में अब तक ब्लैक फंगस के 700 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ब्लैक फंगस को राजस्थान में महामारी घोषित कर दिया है। पूरे प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 700 नए केस हैं। जबकि एक अकेले अस्पताल में ही ब्लैक फंगस के 100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। ब्लैक फंगस का असर केवल राजस्थान में ही नहीं अपितु महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। जहां पर 2 हजार से अधिक ब्लैक फंगस के केस अब तक दर्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस बीमारी से करीब 90 लोगों की जान जा चुकी है। यह बीमारी उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड दिल्ली जैसे राज्यों में भी नियमित अंतराल पर अपने पैर पसार रही है।

बात अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की करें तो दिल्ली में अब तक ब्लैक फंगस की अकेले सर गंगा राम अस्पताल में 40 से ज्यादा नए केस दर्ज हो चुके हैं। नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 25 नए केस आ चुके हैं। मूलचंद अस्पताल में ब्लैक फंगस के 20 केस सामने आ चुके हैं।

एक्सपर्टो का कहना है कि ब्लैक फंगस काफी तेजी से फैलता है। 3 दिन में इसका संक्रमण नाक से लेकर आंखों तक पहुंच सकता है और आंखों के जरिए ब्रेन तक पहुंच सकता है। इसलिए जरूरी है की बीमारी जल्दी पकड़ में आ जाए। इसका इलाज भी जितनी जल्दी शुरू हो जाए उतना अच्छा है। हालांकि अगर समय रहते इसका इलाज किया जाए तो इससे पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top