क्रिसमस के विरोध में काली सेना मैदान मे-होटल कारोबारियों को दी चेतावनी
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार समेत समूचे विश्व में मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर एक बार फिर से काली सेना ने मैदान में उतरते हुए विरोध का झंडा उठाया है। काली सेना प्रमुख ने क्रिसमस का विरोध करते हुए कहा है कि हिंदू धर्म में इस तरह के त्यौहार नहीं मनाया जाते हैं। यदि किसी ने धर्म नगरी हरिद्वार में क्रिसमस के त्योहार को मनाने की कोशिश की तो काली सेना उस को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
शुक्रवार को काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा है कि हरिद्वार में इस साल भी क्रिसमस का पर्व नहीं मनाने दिया जाएगा। पिछली बार भी हमने तीथं नगरी में क्रिसमस का डटकर विरोध करते हुए हरिद्वार में किसी को क्रिसमस नहीं मनाने दिया था। इस बार भी हम क्रिसमस के पर्व का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थ नगरी होने के साथ-साथ धर्म नगरी है। यह हिंदुओं का शहर है और यहां पर गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने क्रिसमस के त्योहार को मनाने की कोशिश की या किसी होटल में पार्टी करने का प्रयास किया गया तो फिर होटल वाले इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।