किसानों की समस्याओं को लेकर अफसरों से मिले भाकियू अध्यक्ष- बोले..
रूडकी। भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवानपुर तहसील पहुंचकर अफसरों से बातचीत की और दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन की ओर से आंदोलन करते हुए अफसरों का घेराव किया जाएगा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड के अध्यक्ष पदम सिंह रोड किसानों की समस्याओं के निदान के संबंध में बातचीत करने के लिए भगवानपुर तहसील पहुंचे। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा किसानों की मूलभूत समस्याओं की बाबत कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। किसान अनाप-शनाप आ रहे बिजली बिलों से लेकर चकबंदी के मामले में अफसरों की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।
सरकार की ओर से राज्य की चीनी मिलों पर बकाया किसानों का गन्ना भुगतान भी अभी तक नहीं कराया गया है। किसानों के सामने अनगिनत समस्याएं मुंह खोलकर खडी हुई है लेकिन शासन-प्रशासन उनकी समस्याओं के निदान की बाबत कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
एसडीएम की ओर से जब भाकियू अध्यक्ष को आज शाम तक किसानों का 50000000 का बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया तो किसान नेता की ओर से अब दो टूक चेतावनी दी गई है कि अगर किसानों की समस्याओं का जल्द ही समान नहीं किया गया तो किसानों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।