भाकियू का बडे आंदोलन का ऐलान- 23 अक्टूबर से सड़क पर उतरेंगे किसान

भाकियू का बडे आंदोलन का ऐलान- 23 अक्टूबर से सड़क पर उतरेंगे किसान

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। बिजली विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी और किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता आगामी 23 अक्टूबर को सड़क पर उतरते हुए सरकार के साथ जोर आजमाइश करेंगे।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आगामी 23 अक्टूबर से बड़े स्तर पर किसानों की समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बिजली विभाग की ओर से किसानों के यहां की जा रही छापामार कार्यवाही पर रोष जताते हुए कहा है कि सरकार किसानों द्वारा चीनी मिलों को आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान को करने में विफल रही है।

ऊपर से किसानों के यहां बिजली विभाग छापामार कार्रवाई करते हुए उनकी आर्थिक तंगी की परीक्षा ले रहा है। उन्होंने कहा कि अकेले जनपद मुजफ्फरनगर में कई चीनी मिलों पर किसानों का बकाया भुगतान रुका हुआ है। किसान लगातार चीनी मिलों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की परेशानी को नहीं समझ रहा है। मिल मालिक किसानों के पैसे से मौज मस्ती उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि अब सब्र की इंतहा हो चुकी है, जिसके चलते किसानों की समस्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भारतीय किसान यूनियन हमेशा से किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करती हुई आई है। इस बार भी आर पार की लड़ाई लड़ते हुए किसानों के बकाए का भुगतान होने तक इस आंदोलन को चलाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top