बीजेपी के थप्पड़बाज सांसद ने सरेआम कर्मचारी को जड़ा तमाचा

नई दिल्ली। अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सरेआम गाल पर तमाचा जड़ दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से चारों तरफ बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए थप्पड़बाज बीजेपी सांसद को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे राजस्थान के बीजेपी सांसद सीपी जोशी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी के थप्पड़बाज सांसद एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के गाल पर जोरदार तमाचा रसीद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने किसानों से रिश्वत की वसूली की थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद सीपी जोशी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने भरी भीड़ के बीच कर्मचारी के गाल पर थप्पड़ मार दिया।
प्रतापगढ़ जिला अफीम दफ्तर पर हुए इस मामले को लेकर अब सियासत गर्म हो गई है। इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब अफीम दफ्तर में नामांतरण लाइसेंस वितरण के दौरान वसूली किए जाने की कुछ किसानों ने बीजेपी सांसद सीपी जोशी से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद बीजेपी सांसद सीधे अफीम दफ्तर पहुंच गए। इसी दौरान सांसद ने आरोपी कर्मचारी को बुलाया तो उससे जब पूछा गया कि उसने कितने पैसे की वसूली की है। उसने जब 5000 रूपये वसूलने की जानकारी दी तो सांसद बुरी तरह से आपा खो बैठे और कर्मचारी के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।