केजरीवाल के इस्तीफा को लेकर भाजपाइयों का बवाल- वाटर कैनन का इस्तेमाल

केजरीवाल के इस्तीफा को लेकर भाजपाइयों का बवाल- वाटर कैनन का इस्तेमाल

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा काट रहे भाजपाइयों को खदेडने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा की मांग उठाई है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हंगामा काट रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उनके ऊपर पानी की बौछारें की गई है।

बताया जा रहा है कि इस बवाल की चपेट में आकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को चोट लग गई है। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट समेत दिल्ली की कई अदालत उन याचिकाओं को खारिज कर चुकी है जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालतों से बर्खास्त करने की मांग की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top